What Is Webpage In Hindi – Web Page In Hindi. Hello Friends! How Are You? Welcome Back To Techno Sharma Ji Blog.
दोस्तों आज के समय में लगभग सभी कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं. फिर चाहे हम मोबाइल की बात करे या फिर कंप्यूटर की. आपमें से भी ज्यादातर लोग इन्टरनेट चलाते होंगे अपने mobile में या computer में तो कभी ना कभी आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की…
What Is WebPage?
दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा के What Is Webpage In Hindi – Web Page In Hindi. तो अगर आप जानना चाहते हो तो मेरे इस पोस्ट को पढ़िए और मुझे उमीद हैं इसके बाद आपको और कोई आर्टिकल पढने की दरकार नहीं पड़ेगी.
क्युकि इस पोस्ट में मैं आपके सारे सवाल के जवाब दुगा वो भी आसान भाषा में. दोस्तों क्या आपको पता हैं Webpage और home page में क्या अंतर है?
ये दोनों शब्द देखने में एक जैसे लगते हैं, इसलिए आज इन दोनों शब्द के बारे में जानेगे.
तो चलिए फिर शुरू करते हैं.
What Is Webpage In Hindi – Web Page In Hindi
बहुत लोगो के मन में एक सवाल होता हैं की webpage क्या होता हैं और कैसा दिखता हैं तो आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दू आप जो ये आर्टिकल पढ़ रहे हो ये भी एक Webpage ही हैं.
Web Page को आसन भाषा में हम एक तरह का document भी बोल सकते हैं. जो की इन्टरनेट के भाषा में लिखा जाता हैं. और उस भाषा को हम HTML (Hyper TextMarkup Language) कहते हैं.
जब आप कोई चीज इन्टरनेट पर सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आते हैं और अगर आप कोई लिंक पर क्लिक करते हो तो वो आपको उस website पर redirect कर देता हैं.
जो page आता हैं उनको हम webpage कहते हैं.
एक website में बहुत सारे webpage हो सकते हैं. और एक webpage में बहुत सारे डाटा हो सकते हैं, जैसे Audio, Video, Text, आदी.
Webpage server में store रहता हैं और उस page को दुनिया के किसी भी कोने में से सर्च किया जा सकता हैं.
Also, Read
On-Page Seo Samjho Aasan Bhasa Me
PPC Kya Hain Aur PPC Se Paisa Kaise Kamaye
WhatsApp Status Kaise Download Kare Hindi Me
Types Of Web Page – WebPage कितने प्रकार का होता हैं ?
Types Of Webpage… web page दो प्रकार के होते हैं.
- Static Web Page
- Dynamic Web Page
Static Web Page:
Static Web Page जो होते हैं वो HTML में ही बनते हैं. ये page server में store रहते हैं और client के device में open होते हैं.
लेकिन आपको पता होना चाहिए static page client के computer, mobile में open होते हैं लेकिन इसमें कोई changes नहीं कर सकते. सिर्फ देख सकते हैं जो लिखा हैं वो पढ़ सकते हैं.
Dynamic Web Page
Dynamic Web page होते हैं जिसको यूजर modify कर सकते है. इस तरह के page में अलग अलग तरह की information रहती हैं जो आपको अलग अलग टाइम पर अलग अलग infromation दिखाए जाते हैं.
मैं आपको बता दू कोई भी डायनामिक page बनाने के लिए आपको scripting language की आवश्यकता होती हैं.
Scripting Language भी एक तरह के Lanuage हैं जिससे डायनामिक page बनाये जाते हैं और इसको Line By Line लिखा जाता हैं.
Dynamic Web pages दो तरह के होते हैं.
- Server-side dynamic page
- Client-side dynamic webpage
Server Side Dynamic Page
हम Server-Side Dynamic Page उसे कहते हैं तो server-side में लिखे जाते हैं, server में language लिखी जाती हैं. Server Side scripting language जो use करी जाती हैं. PHP, ASP, Python, Perl आदी.
Client-Side Dynamic Page
जैसे server side में server में लिखी जाती है वैसे ही client side में client के side में लिखी जाती हैं. और इसमें जो language use करी जाती हैं वो होती है JAVA.
What Is Home Page – Home Page Kya Hai?
जब आप कोई website को open करते हो तो सबसे पहले आपके सामने जो पे open होता हैं use हम homepage कहते है. मान लीजिये आप मेरे साईट पर आये तो जो page सबसे पहले open होगा use ही हम homepage कहते हैं.
जब हम किसी website के लिए home page बनाते हैं तो उस फाइल का नाम हैं index.html या default.html देते हैं.
वैसे ही अगर आप मेरे site को open करोगे तो इसका home page open हो जायेगा www.technosharmaji.com और अगर आप www.technosharmaji.com/index.php तो भी इसका home page open हो जायेगा.
आमतोर पर किसी भी साईट में homepage का फाइल name hidden रहता हैं.
Webpage कैसे बनाते हैं
किसी भी webpage को बनाने के लिए आपके पास कम से कम HTML और CSS के बारे में knowledge होनी ही चाहिए. आप इन को बहुत आसानी से सीख सकते हो बिना ज्यादा मेहनत किये क्युकि इसमें pre defined tag दिए जाते हैं जिसके माध्यम से आसानी से webpage बना सकते हो.
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा के webpage बनाने के लिए कोनसे software के जरुरत होती होगी?
तो मैं आपको बता दू webpage के लिए आपके पास एक browser and text editor होना जरुरी हैं.
लेकिन अगर आप चाहते की एक dynamic page बनाना तो आपके पास एक server की जरुरत भी होगी. अपने कंप्यूटर को offline बनाने के लिए आप निचे दिए गए software ही हेल्प ले सकते हो.
- XAMPP Server
- WAMPP Server
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको ये बताया की What Is Webpage In Hindi – Web Page In Hindi. मुझे उमीद हैं आपको ये चीज समझ में आ गए होगी लेकिन फिर भी आपके कोई सवाल हैं या कोई समझ में नहीं आयी.
तो निसंकोच आप मुझे निचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं मैं अपनी पूरी कोशिस करुगा आपके हर सवाल का जवाब देने की.
दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग के बारे में क्या सोचते हो अपनी राय मुझे जरुर बताये.
साथ ही अगर आप हमारे इस पोस्ट पर पहली बार आये तो तो हमारे NEWS LETTER को subscribe जरुर करे, ताकि हमारे आने वाले पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुच जाये.
Also Read :
Instagram Par Followers Kaise Badhaye:
How To Get 1000 YouTube Subscriber Free