हेल्लो दोस्त मैं आपका दोस्त पवन शर्मा एक बार फिर हाज़िर हु आपके लिए एक बहुत ही ज्यादा, knowledge भरा पोस्ट लेके. इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा के कैसे आप Image Quality Increaser Online कर सकते हैं.
जैसा की आपको पता हैं कभी कभी हमारे फोटो के quality अच्छी नहीं होती तो हमें Image Quality Increaser Online करने की दरकार होती हैं पर हमें idea नहीं होता के कैसे करे.
तो आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में लेके आया हु जहा मैं आपको बताउगा के convert low-resolution image to high resolution image online.
इस पोस्ट में मैं आपको कुछ websites के बारे में बताउगा how to increase resolution of image without photoshop. जिनकी हेल्प से आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में अपनी किसी भी फोटो की increase image size कर पाओगे.
निचे दी गयी websites में से आप कोई भी साईट का सहारा ले सकते है.
Top 5 Image Quality Increaser Online
1. Let’s Enhance
हमारी पहली website हैं Let’s Enhance. इस website में आपको बहुत ही आसन interface मिलता हैं. इसमें आपको 5 photos को फ्री में करने का option मिलता है.
आपको अपनी फोटो को select करना हाँ जिसकी quality आप बढ़ाना चाहते हो. जैसा की आप निचे की image में देख सकते हो.
आपको यहाँ अपना एक फ्री का account बनाना होगा. जो की आप अपने mail id का सहारा लेकर बना सकते हैं.
जैसे ही आपका यहाँ account बन जायेगा आपको यहाँ पर निचे एक option दिख रहा होगा “Click Here To Upload An Image”. उस पर क्लिक करना हैं और अपने कंप्यूटर में से जिस फोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं.
उसको select करे. और निचे आपको कुछ option दिखायेगे. आप अपने हिसाब से option choose कर के आगे बढे.
2. Deep Image
Deep – Image भी बहुत ही शानदार website हैं अगर आप फ्री image quality increaser online तो आप इस website का सहारा ले सकते हैं.
इसके अंदर आप अपनी किसे भी image का size जो हैं वो 25mb तक कर सकते हैं.
इस website में भी आपको फ्री में एक account बनाना पड़ेगा जो की आप अपनी gmail id की हेल्प से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
बस आपको अपनी gmail id और password enter करना हैं और निचे i am not a robot पर क्लिक कर के submit करना हैं और आपके mail id में एक confirmation mail आएगा.
आपको एक 6digit का code मिलेगा जो की आपको enter करना हैं website पर.
मैं आपको बता दू फ्री में आप यहाँ से 5 image को कर सकते हो. ज्यादा करने के लिए आपको इनकी service को buy करना परेगा.
आप यहाँ choose a file to upload कर के जो फोटो आपको चाहिए वो choose करके अपलोड करदे. फिर अपने जरुरत के हिसाब से आगे option choose करे.
3. Photo Enlarger
Photo Enlarger भी आपके बहुत काम की website हो सकती हैं अगर आप image upscaler के लिए देख रहे हैं. क्युकि ये website बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में आपका काम कर के देगी.
आप उपर के image में देख सकते हैं इसका interface जहा आपको option मिलता हैं select image to enlarge का.
अपनी file को select करे और submit कर दे. आगे के option आप अपने हिसाब से select कर सकते हो.
4. Fixpicture
Fix Picture website से आप कुछ ही steps में किसे भी Image Quality Increaser Online कर सकते हो. इसमें आपको 3 option मिलता हैं. 1. Good 2. Better 3. Best आप अपने requriment के हिसाब से choose कर सकते हैं.
निचे दी गए image में आप देख सकते हैं, इस website का interface.
आप इसमें maximum 3 mb तक की file को अपलोड कर सकते हैं.
उपर दिए गए 4 tool में अगर पसंद नहीं आये तो अब जो tool मैं आपको बताने जा रहा हु, मुझे उमीद हैं ये आपको बहुत पसंद आएगा क्युकि इसमें ना सिर्फ आप किसी फोटो की image quality बेहतर बना सकते हैं.
बल्कि इसमें आपको और भी बहुत ही कमाल के बहुत सारे tools मिल जायेगे.
Also Read:
19 Pro Tips To Increase Instagram Followers
YouTube 1000 Subscriber Kaise Pure Kare
5. Onlinejpgtools
ये एक बहुत ही काम की website हैं इसमें आप ना सिर्फ फोटो की image quality अच्छी करने का option मिलता हैं बल्कि इसमें आपको बहुत सारे और ही option मिल जाते है.
इसमें आप कोई भी फोटो को drag and drop करके आप अपने हिसाब से अपन requirement से option choose करके फोटो को export कर सकते हो.
साथ ही जब आप इस साईट में थोडा निचे जाओगे तो आपको वहा और भी बहुत सारे काम के tools मिल जायेगे जैसे jpeg को png में convert करना, jpeg को gif में convert करना. इस तरह के बहुत सारे option आपको वहा मिल जायेगे.
निचे दी गए image में आप देख सकते हैं जो tool इसमें दिए गये हैं
और आने वाले समय में इसमें और भी बहुत सारे tool add किये जायेगे.
तो दोस्तों ये कुछ tools मैंने आपको बताये हैं की Image Quality Increaser Online कैसे कर सकते है. तो दोस्तों अगर ये पोस्ट पसंद आयी हैं तो इसे अपने friends और family के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले.
आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.
दोस्तों इसी तरह के knowledgeable news पाने के लिए आप हमारे News Letter को subscribe कर सकते हैं.
I have read so many articles about the blogger lovers however this article is truly a good piece of writing, keep it up. Reiko Kristoffer Pandich