Honeygain App Kya Hai And Honeygain app se paise kaise kamaye? दोस्तों क्या आप घर बेठ कर पैसा कमाना चाहते हैं ?
जी हा दोस्तों आपने एक दम ठीक पढ़ा हैं घर बेठे पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं बस आपको जानना होता हैं की क्या करने से हम घर बेठे पैसे कम सकते हैं.
पोस्ट में आगे जाने से पहले मैं आपको बता दू आप घर बेठ के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आज के टाइम में बहुत सारे लोग घर बेठ के काम करते हैं और पैसा कमाते हैं. आज इस पोस्ट में मैं आपको एक तरीका बताउगा जिसके हेल्प से आप घर में रह कर बिना कुछ काम किये पैसा कमा सकते हो.
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा एक ऐसी app के बारे में जिसमे आपको कोई काम नहीं करना न ही कोई मेहनत करनी हैं बस अपना mobile चलाओ और घर बेठे पैसे कमाओ.
दोस्तों अभी online इतने सारे apps आपको मिल जाते हैं जो बोलते हैं आप घर बेठ के पैसा कमा सकते हो लेकिन मैं आपको बता दू इसे कोई भी apps पर विश्वास करने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए.
Internet पर अभी बहुत से सही तरीके हैं online earning के लेकिन आपको पता होना चाहिए उनमे से ज्यादातर जो तरीके हैं वो आपको पैसा नही देते हैं.
तो अब आप बोलोगे के फिर कैसे कमाए पैसे?
आपको फ़िक्र करने की कोई बात नहीं हैं कोई आज जिस app बारे में मैं आपको बताने जा रहा हु ये एकदम सही app हैं. इसमें आपको बिना कुछ काम किये आप पैसा कमा सकते हो और वो भी डॉलर में.
हमारा जो आज का app हैं उसका नाम हैं Honeygain App. जी हा दोस्तों बिना काम किये ये आपको घर बेठे कुछ पैसे कमाने का मोका देती है. अब आप बोलोगे Honeygain App Kya Hai ?
आज इस पोस्ट में मैं आपको details में बताउगा के Honeygain App kya hai और Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye.
तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जान लेते है सारी details और पैसा कमाना शुरू करते हैं.
Honeygain App Kya Hai | What Is Honeygain App
Honeygain App Kya Hai ? Honeygain app एक ऐसा app हैं जिसके हेल्प से आप घर बेठे पैसा कम सकते हो हर दिन. जी हा दोस्तों ये एक ऐसी आप हैं जो आपके mobile में बचे हुए इन्टरनेट डाटा को लेके आपको बदले में कुछ पैसा दे देती हैं.
दोस्तों, हम अपने mobile का जो रिचार्ज करते हैं उसमे हमको हरदिन की 1Gb से लेकर 5Gb तक मिलती हैं. आप मुझे निचे कमेंट करके बताओ आपको कितनी GB मिलती हैं इन्टनेट की.
तो ये जो app हैं ये आपके जो बचे हुए डाटा हैं, जो आपके लिए wastage होते हैं जो अगले दिन खत्म हो जाते हैं अगर आप उसी दिन अपने पुरे डाटा का प्रयोग ना करो तो.
आपके जो डाटा होते हैं वो कभी भी carry forward नहीं होते आपको पता होगा. मान लीजिये आपका जो प्लान हैं वो प्रत्येक दिन आपको 2 GB डाटा मिलता हैं और आप उसमे से सिर्फ 1 GB ही use करते हैं तो आपका जो बाकि 1 GB बचा हुआ डाटा automatic ख़तम हो जाता हैं.
Honeygain App आपके जो 1 GB डाटा हैं जो ले लेती हैं और उसके बदले में आपको कुछ पैसा देती हैं.
Honeygain App Kaise Kaam Karta Hai | How Honeygain App Works
Honeygain app ये आपके फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद बैकग्राउंड में काम करता हैं. आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता. बस ये आप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर के छोर दो.
ये आप आपके फ़ोन को gateway बना कर आपके जो useless डाटा हैं उसका इस्तेमाल करता हैं और बदले में आपको कुछ पैसा देता हैं.
अब आप सोच रहे होंगे के ये हमको pay क्यों करता हैं ? Honeygain App आपके बचे हुए डाटा को बड़ी बड़ी कंपनी को देता हैं जहा से वो लोग रिसर्च करती हैं.
आपको बता दे ये इन्टरनेट शेयर करना एक लीगल तरीके से होता हैं और ये Honeygain app एक दम रियल app हैं तो आपको इसके बारे में ज्यादा सोचने की दरकार नहीं हैं.
Also Read :
How To Download WhatsApp Status In Hindi
Honeygain App Me Account Kaise Banaye | How To Create Account In Honeygain App
अब तक हमने ये तो सीख लिया के Honeygain app क्या है और ये कैसे काम करता हैं. अब आगे हम सीखेगे के कैसे हम अपना account बना सकते हैं honeygain में.
मैं आपको बता दू इस से simple app मैंने आज तक नहीं देखा. जितना simple इसका interface हैं उतना ही simple हैं उसके account बनाना. तो चलिए step by step सीखते हैं कैसे इसमें account बनाते हैं.
Steps
- Honeygain में account बनाने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना हैं.
https://r.honeygain.me/PAWANAF5A2 - अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा पर लिखा हुआ होगा Claim 5$. वह पर जैसे ही आप क्लिक करेगे.
- आपके सामने अगला page open होगा जहा आपको अपनी mail id पूछी जायेगी आप अपनी mail id वहा टाइप कर के एक password सेट कर लीजिये. (जो की आपके honeygain app का password होगा.)
- ये सब देने के बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना हैं.
- Sign Up करने से आप इसमें login हो जाओगे और आपको वहा दिखाया जायेगा के आपके account में 5$ add हो चुके हैं. उसके निचे आपके एक option मिलेगा जहा आपको बोला जायेगा के अपने जो mail id दी हैं उसको confirm करे.
- जैसे ही आप Verify Mail पर क्लिक करोगे आपने जो mail id दी हैं उसमे एक mail आ गया होगा. आपको mail में जाके उस mail में क्लिक करना हैं और आपका जो account हैं वो verify हो जायेगा.
- जैसे ही आपकी mail id confirm होगी आपके सामने एक dashboard open होगा जहा आपको बोला जायेगा के आप अपने device के हिसाब से honeygain app को डाउनलोड करे.
मैं आपको बता दू यहाँ आपको 3 तरह के option मिलेगे. 1. Windows के लिए 2. iOS के लिए 3. Android के लिए.
जो आपका device हैं उसके हिसाब से आप app को डाउनलोड करे और उसको इनस्टॉल करे.
Also Read :
1000 Free YouTube Subscriber Get
Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money From Honeygain App
उपर जो steps आपको बताया गया हैं वो अगर आप पूरा कर चुके हैं तो ये समझ लीजिये आपका 80% काम हो गया अब आपको कुछ basic steps follow करना हैं. जो निचे दिये गए हैं.
Steps
- जैसा मैंने आपको उपर बताया उसको follow कर के आप app को install करे. Successfully इनस्टॉल होने के बाद उस app को open करे.
- open होने के बाद आपके सामने honeygain app के कुछ terms & condition आयेगी. आप अगर चाहो को उनको पढ़ भी सकते हो या फिर accept कर के आगे बढ़ जाये.
- इसके बाद आपके सामने Introduction page खुलेगा. आप चाहो तो इसको skip भी कर सकते हो और अगर चाहो तो देख सकते हो ये app कैसे काम करता हैं.
- अगला option आएगा के आप अपने mobile का डाटा भी इस्तेमाल करना चाहते हो या सिर्फ wifi ही use करना चाहते हो. ये आपके उपर हैं आप कोनसा option choose करते हो. आप अपने हिसाब से अपने data limit भी set कर सकते हो.
- अब आपसे ये पूछेगा Allow Usage on Battery को enable करना होगा.
- अब आप अपने account में या तो login हो गए होंगे नहीं तो आपको वो mail id से login करना है जो आपने शुरु में दी थी.
- login होने के बाद आपके account में 5000 coin ad हो जायेगे जिनकी value 5$ होगी. जैसे ही आपके account में 20$ होंगे आप इसको withdraw कर पाओगे paypal के माध्यम से.
- निचे आप देख सकते हो आपने कितनी earning की हैं और हर दिन के हिसाब से ये आपके account में add होती रहेगी.
- अगर आप ज्यादा इनकम करना चाहते हैं तो ये app को आप अपने कंप्यूटर में भी इनस्टॉल कर के रख सकते हैं.
- निचे आपको एक more का option मिलेगा जहा पर आप क्लिक कर के आपके कितने डाटा को use किया गया हैं और कितनी earning आपने की हैं वो सारी details आप देख पाओगे.
Refer And Earn
इसमें आपको refer करने पर भी commission मिलता हैं. अगर आप अपने account से refer करते हो किसी को तो आपको 10% commission मिलता हैं.
तो ये एक बहुत ही अच्छा app हैं जहा आप अपना जो डाटा use नहीं आता उसको देके भी पैसा कमा सकते हो साथ में आप इसमें refer कर के भी इनकम कर सकते हो.
refer करने के लिए आपको अपने dashboard में आना होगा और वह से थोडा निचे जाने से आपको एक option मिलेगा “Invite Friends” का.
जैसे भी आप उसमे क्लिक करोगे आपके सामने एक refer code आ जायेगा जिसको आपको शेयर करना हैं अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ और जब कोई इसमें आपके लिंक से join करेगा और उसकी जो इनकम होगी उसका 10% आपको मिलता रहेगा.
जब तक वो इस app को use करते रहेगे.
Kya Honeygain Safe Hai | Is It Safe Honeygain
दोस्तों आपमें से बहुत लोगो के मन में ये सवाल आ रहा होगा के क क्या honeygain app safe हैं? तो मैं आपको बता दू पूरी दुनिया में honeygain app का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा हैं. और सबका ये ही कहना हैं की ये app बहुत ही safe हैं.
दोस्तों आपने app इनस्टॉल किया हैं तो आपने देखा होगा आपसे न तो कोई चीज की permission मांगी गयी. जैसे contact, caemra, storage आदि. आपने बहुत सारे app इंस्टाल किये होंगे play store से और जैसे ही आप वो app इनस्टॉल करते हैं तो आपके बहुत सारे permission मांगी जाती हैं.
लेकिन इस app में ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. कंपनी का साफ़ कहना हैं की हमे बस आपके डाटा का use करना हैं.
इसलिए बेफिक्र होकर आप इस app का इस्तेमाल कर सकते हो और बिना कोई काम किये इस से earning कर सकते हो.
How To Download Honeygain APK
दोस्तों आपको पता होगा किसी भी website के app होना बहुत जरुरी है जो हमको playstore में मिल जाती हैं. तो अब बात आती हैं honeygain app के apk की.
दोस्तों आपको honeygain app के apk डाउनलोड करने के लिए आप इनकी official website पर चले जाओ वह आपको windows, ios and android के लिए apk मिल जायेगी.
वहा से आप honeygainapp की apk आराम से डाउनलोड कर पाओगे.
How To Honeygain Login
जैसा मैंने आपको उपर बताया आपको honeygain में login करे के लिए आपको एक mail id के जरुरत होगी. आप अपनी mail id से ही इस में login कर कर पाओगे
Honeygain App के लाभ | Benefit Of Honeygain App
जैसा की मैंने आपको उपर बताया की ये app बहुत ही ज्यादा famous हो रहा हैं भारत में. क्युकि ये एक बहुत ही geniune app हैं जो आपको passive income देता हैं घर बेठे. तो अगर आप इनकम करना चाहते हैं तो अभी से इसमें लग जाएये क्युकि बहुत जल्दी इसमें competition बढ़ जायेगे फिर हो सकता हैं इसमें जो अभी के फ्री के 5$ मिल रहे हैं वो बाद में कंपनी ना दे.
- Honeygain App बिल्कुल फ्री app हैं जिसमे कोई भी इंसान अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकता है.
- use करना और इसका सेटअप करना बाकि app के मुकाबले बहुत ही ज्यादा आसन हैं.
- पैसा कमाने के लिए कोई काम करने की जरुरत नहीं हैं बस इनस्टॉल कर के छोर दो और पैसा कमाओ.
- ये app आपको almost सब platform पर मिल जाता हैं फिर चाहे वो windows हो, iOS हो, या फिर android हो.
- सबसे बड़ी बात की ये दुनिया 150 से भी ज्यादा देशो में इस्तेमाल किया जाता हैं वो भी multidevice support के साथ. और इसके जो भी users हैं वो बहुत ही satisfied हैं.
दोस्तों मुझे उमीद हैं आपको जो मैंने इस पोस्ट में बताया हैं की Honeygain App kya hai, honeygain app se paise kaise kamaye वो आपको समझ में आ गया होगा अगर आपका कोई सवाल हैं या सुझाव हैं हमारे इस पोस्ट के बारे में तो निसंकोच हमें कमेंट कर के जरुर बताये.
अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया तो please इसे अपने friends और family के साथ शेयर जरुर करे इससे वो भी घर बेठे earning कर सकेगे.
अगर आप हमार्रे इस website पर पहली बार आये हो तो हमारे News Letter को subscribe जरुर करे इस से हमारे आने वाले पोस्ट के notification सबसे पहले पहुच जायेगे.