YouTube Channel Kaise Banaye Step By Step
हेल्लो दोस्तों मैं आपका दोस्त पवन शर्मा फिर से हाज़िर हु आपके लिए एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल लेके इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा की YouTube Channel Kaise Banaye.
दोस्तों youtube में चैनल बनाना बहुत ही आसन हैं. इस के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना हैं.
जैसा की हम सब कोई जानते हैं आज के टाइम पर सब कोई विडियो देखना पसंद करता हैं फिर चाहते वो न्यूज़ हो, मूवीज हो, किसी चीज के बारे में जानना हो, या फिर आज कल तो study materials भी online मिलने लग गए हैं.
मुझे पूरा यकीन हैं आपमें से बहुत सारे लोग भी online विडियो देखते हैं.
Online Platform
लेकिन दोस्तों आपको पता हैं online video platform में सबसे ज्यादा famous कोनसा platform हैं?
अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता दू सबसे ज्यादा famous जो हैं अभी वो हैं YouTube.
दोस्तों अगर आप भी अपना चैनल बनाना चाहते है youtube पर तो मैं आपको बताउगा YouTube Channel Kaise Banaye.
YouTube के उपर आपको लगभग सभी भाषा में विडियो मिल जायेगे. और मैं आगे बढ़ने से पहले आपको बता दू YouTube एक बहुत अच्छा तरीका बन गया हैं online earning का.
तो दोस्तों अगर आप में कुछ ऐसा टैलेंट हैं जिसको आपको दुनिया के सामने रखना चाहते हैं और उसके साथ कुछ पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं step by step आपको बताउगा की आपको क्या क्या करना परेगा.
क्या आप भी दुसरो की तरह youtube पर विडियो बनाना चाहते हो famous होना चाहते हो ? लेकिन आपको पता होगा इसके लिए आपको खुद का एक चैनल चाहिए और अगर आपको नहीं पता की YouTube Channel Kaise Banaye तो कोई फ़िक्र की बात नहीं हैं.
इस आर्टिकल में मैं आपकी सारी problem मिटा दुगा और step by step बताउगा की YouTube Par Channel Kaise Banaye.
YouTube Channel Kya Hain?
YouTube Channel मतलब youtube पर आप अपना चैनल बनायेगे. उसमे रेगुलर विडियो अपलोड करोगे फिर गूगल आपके विडियो पर ad दिखायेगा. जो आपके विडियो को देखेगे उनको ad भी दिखाये जायेगे और उन ad के बदले गूगल adsense आपको पैसा देगा.
Starting YouTube Career
दोस्तों youtube पर करियर बनाना बहुत आसन है. आप घर बेठे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो और पैसो के साथ आपको इन्टरनेट की दुनिया में सब जानने लग जायेगे.
आपको पता ही होगा अभी का समय online earning का हैं. सब कोई घर बेठ के ही पैसा कमा रहे है. आपको youtube पर एक चैनल बनाना होगा और अपनी interest के हिसाब से उसमे विडियो अपलोड करना हैं.
अभी youtube का एक condition हैं की आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 4000 घंटे का watch time + 1000 subscriber पूरा करना परेगा.
उसके बाद भी आपका चैनल मोनेटाइज होगा.
आपको अपने चैनल पर अपने interest के हिसाब से विडियो डालना हैं. जब लोग आपके विडियो को देखेगे तो जब youtube की जो condition हैं वो पूरी हो जायेगी 4000 hrs watchtime and 1000 subscriber वाली तो youtube आपके विडियो पर ad show करेगा.
जब आपके viewers आपके विडियो को देखेगे तो उनको ad ही दिखाए देगा और जब वो ad देखेगे तो उसके आपको पैसा मिलेगा.
Also Read
How To Download WhatsApp Status In Phone
YouTube Channel Kaise Banaye [YouTube Par Apna Channel Kaise Banaye]
YouTube पर चैनल बनाने के लिए आपको एक चीज की दरकार पड़ेगी और वो है एक Gmail ID की. बिना Gmail ID के आप YouTube पर चैनल नहीं बना सकते.
अगर आपके पास जीमेल id हैं तो अच्छी बात है, और अगर Gmail ID नहीं हैं तो आप गूगल में जाकर एक ID बना लो.
मुझे उमीद हैं आपने ID बना ली होगी. अब आगे मैं आपको बताता हु step by step के क्या करना पड़ेगा आपको YouTube par apna Channel बनाने के लिए.
Step 1

YouTube Channel Kaise Banaye
जैसा की आप उपर के image में देख सकते हैं . आपको सबसे पहले अपनी जीमेल अकाउंट से sign in करना पड़ेगा. जैसे ही आप sign in पर क्लिक करोगे आपके सामने एक page open होगा.
Step 2
यहाँ आपको अपना Gmail account देना होगा और फिर Next पर क्लिक कर के password टाइप करना हैं.
Step 3
जैसे ही आप password डाल कर sign in पर क्लिक करोगे आपके सामने youtube का home page open हो जायेगा. आप उपर देख सकते हैं right side में आपको वहा क्लिक करना हैं.
Step 4
जैसे ही आप वह क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस तरह का page open होगा जहा आपको लिखा हुआ दिख जायेगा “Create A Channel” आपको वहा क्लिक करना हैं.
अब आपको क्लिक करना हैं “Get Started” पर.
आपको इस option में 2 option देखने को मिलेगे. 1. “Use Your Name” 2. “Use A Custom Name”
अगर आप पहले option पर क्लिक करते हो तो आपका जो gmail का नाम हैं वो ही automatic आपका चैनल का नाम हो जायेगा. लेकिन अगर आप दुसरे वाले option को select करते हो तो आप को option दिया जायेगा की आप कोनसा नाम देना चाहते हो अपने चैनल का.

youtube channel kaise banaye in hindi
अपने हिसाब से आप कोई भी नाम सेट कर सकते हो इस में.
जब का सेट हो जाये फिर Next पर क्लिक कर के आपके सामने एक page खुलेगा जहा से आपसे पूछा जायेगा के आप अपने चैनल के लिए कोई फोटो अपलोड करना चाहते हो?
फोटो को select करके अपलोड पर क्लिक करने से आपकी प्रोफाइल पिक बन जायेगी.
उसके बाद आपके सामने और एक page खुलेगा जहा आपके चैनल के बारे में description लिखना होगा की आपका चैनल किस niche पर हैं. क्या टाइप के विडियो आप उसमे अपलोड करेगे.

youtube pe channel kaise banaye
जैसे ही आप next पर क्लिक करोगे आपसे पूछा जायेगा की आपकी कोई साईट हैं तो लिंक करे. सोशल लिंक भी कर सकते हो आप.

laptop me youtube channel kaise banaye
और बस हो गया आपका चैनल बन के तैयार.. जैसा आप देख सकते हो. हमारा चैनल बन के तैयार हो गया बस अब देर हैं तो उसमे विडियो अपलोड करने की.
दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया की YouTube Channel Kaise Banaye या youtube par channel kaise banaye मुझे उमीद हैं आपको समझ में आ गया होगा अगर नहीं आया कोई problem हो रही हैं तो आप मुझे निचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं मैं कोशिस करुगा आपको जवाब देने की.
दोस्तों आप इस तरह के आर्टिकल के लिए हमारे news letter को सब्सक्राइब कर सकते हो.